उपासना तेश्वर
हरिद्वार,विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों से लैस ओमकार लाइफ लाइन हॉस्पिटल का शुभारंभ हरिद्वार ज्वालापुर सराय रोड स्थित ओमकार लाइफ लाइन हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कहा पीड़ित को समय से निकट में अगर चिकित्सा मिल जाये तो इससे बड़ा धर्म का कोई और कार्य हो ही नहीं सकता विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों तथा रोगों के इलाज में सक्षम नई तकनीकी से लैस ओमकार लाइफ लाइन हॉस्पिटल मरीज के लिये वरदान सिद्ध होगा विभिन्न रोगों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आगुन तक मरीजों की चिकित्सा की जायेगी डॉ मोहित चौहान एमडी मेडिसिन गोल्ड मेडलिस्ट को चिकित्सालय के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत पूर्व मेयर अनीता शर्मा कांग्रेस नेता मनोज सैनी सहित भारी संख्या में पधारे गणमान्य महानुभाव तथा आम जनमानस ने अपनी शुभकामनाये प्रेषित की।


