उपासना तेश्वर
हरिद्वार भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बताया कि किसानोे की जो 21 तारीख को टोल प्लाजा पर जो धरना-प्रदर्शन चल रहा था।जिसमे पुलिस के द्वारा जो लाठीचार्ज किया गया था बाद मे जो किसानोे की मांगे थी वह 28 तारीख को मुख्यमंत्री द्वारा कुछ मांगे उनकी मान ली गई थी और कुछ मांगे अभी रह गई है आगे के लिए भी कुछ संगठनों ने जैसे रुड़की में धरना दे रखा है तो हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
हमारी मांगे स्मार्ट मीटर की है अगर कोई अपनी मर्जी से लगवाना चाहता है तो लगवा सकता है नहीं तो कोई जोर जबरदस्ती नहीं होगी । बिजली के बिल जिन किसानो के गरीब आदमियों के मजदूरों के ज्यादा बिल आ रखे हैं वह मान लिए गए हैं। और 17 – 18 मिलों पर गन्ने का भुगतान बकाया था वह भी सरकार ने देने का वादा किया तो इसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं ।


