हरिद्वार
उपासना तेश्वर
भगवान गणपति के चरणों में ऋषि कुल में लगभग 1600 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए कंपटीशन भी रखा गया था जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी रखी गई सब जूनियर सालो में प्रथम विराज द्वितीय धार्या तृतीय आर्यन जूनियर सालो में. प्रथम अथर्व द्वितीय आराध्य तृतीय में गौरांशी
सीनियर सालो में रविराज प्रथम ईशा वर्मा द्वितीय साक्षी राजपूत तृतीय
ग्रुप सिंगिंग में फर्स्ट श्री राम विद्या मंदिर द्वितीय जी माउंट लिटर तृतीय नवोदय वैदिक
ग्रुप डांस ट्यूनर में प्रथम श्री राम विद्या मंदिर द्वितीय किड्स पैराडाइज तृतीया की माउंट लिटर
ग्रुप डांस सीनियर में प्रथम दीक्षा राइजिंग स्टार द्वितीय में माउंट लिटर तृतीय में एसएम पब्लिक स्कूल आदि
प्रधान टाइम्स सचिन शर्मा ने कहा -बच्चों की प्रतिभा को पुरस्कृत करने से उनके भविष्य में ऊर्जा निरंतर बढ़ती रहती है श्री कैलाश केसवानी जी ने कहा- सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमारे सनातन को बढ़ावा मिलता है डॉक्टर राजेंद्र उनियाल जी ने कहा -अपनी संस्कृति की विरासत को जिंदा रखने का सबसे बड़ा माध्यम सांस्कृतिक मंच ही होता है
बलेश भार्गव जी ने कहा -ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए
उपस्थित जनों में अध्यक्ष अशोक पाराशर अध्यक्ष पंकज अरोड़ा कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश गॉड कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल मीडिया प्रभारी विजय भंडारी विपिन खन्ना संजना सोमेश्वर निशांत ,युवराज सपना ,दीपक शर्मा ,शालिनी संध्या ,साक्षी राजपूत ,अमित सुरेश पीयूष महेश आदि उपस्थित रहे


