उपासना तेश्वर
( हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार आत्म निर्भर भारत स्वदेशी संकल्प यात्रा, हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की कार्यशाला का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जगजीतपुर हरिद्वार पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रजनन कर किया गया।
जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने स्वागत भाषण में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम सबके लिए आवश्यकता है। कि हम घर-घर तक जाकर स्वदेशी का प्रचार प्रसार करें। और स्वदेशी उत्पादों को अपनाए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक भारतीय उत्पादों का उपयोग करना है और विदेशी वस्तुओं की जगह देसी वस्तुओं का उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासी से आह्वान किया है। कि हमें अपने किसानों, कारीगरों और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना है। और उनका समर्थन करना है। उन्होंने युवाओं और बच्चों को भी स्वदेशी अपनाने का अनुरोध किया।
हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्वदेशी का आह्वान स्वतंत्रता से पहले भी किया गया था। और हमारा स्वतंत्रता आंदोलन के साथ-साथ स्वदेशी आंदोलन भी शुरू हुआ था। आज हमें विदेशी ताकत से सामना करने के लिए स्वदेशी को अपनाना अति आवश्यक है। उन्होंने स्वदेशी को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष और हरिद्वार जिला प्रभारी अनिल गोयल ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष और हरिद्वार जिला प्रभारी अनिल गोयल, सह प्रभारी दीपक धमीजा , हरिद्वार महापौर किरण जैसल, दर्जाधारी राज्य मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान,सुनील सैनी, विकास तिवारी ,संदीप गोयल, जिला महामंत्री संजीव चौधरी, हीरा सिंह बिष्ट ,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, आशु चौधरी, विक्रम भुल्लर देवेंद्र प्रधान, प्रीति गुप्ता,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


