हरिद्वार( सहारनपुर)
उपासना तेश्वर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एव नोडल अधिकारी के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के अन्र्तगत बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आंगनवाडी कार्यकट्टी हेतु एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदृघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एन०सी०डी० द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।कार्यकम को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार ने बत्ताया कि मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा बहुत आवश्यक है एवं इससे सम्बंधित भ्रांतियों को दूर करने व मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढाने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सामूहिक प्रयास से हम मानसिक स्वास्थ्य के लिये बेहतर प्रयास कर सकते है साथ ही एन०सी०डी० कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड द्वारा मानसिक स्वास्थ्य टेलीमानस सेवा जोकि टोल फ्री नं0-14415 (24X7) है, के बारे में विस्तार से बताया और टेलीमानस सेवाओ का लाभ लेने के लिये सम्पर्क हेतु निर्देशित किया।
इसी क्रम में उक्त कार्यशाला को संचालित करते हुए मनोचिकित्सक डां ख्वाजा खययाम ने मानसिक रोगो जैसे अवसाद, चिन्ता, घबराहट, बेहोशी के दौरे आना, ओ०सी०डी०, सिजोक्रेनिया एवं मिर्गी के दौरे आना आदि के बारे में विस्तार से बताया नैदानिक मनोवैज्ञानिक श्री देवेन्द्र सिहं के द्वारा स्ट्रैस मैनेजमैन्ट पर विस्तार से प्रकाश डाला गया साथ ही मनोसमाजिक कार्यकर्ता श्री अंशिका सिहं के द्वारा बताया गया की एस०बी०डी० जिला चिकित्सालय सहारनपुर के कमरा नं0 34-ए मे दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ओ०पी०डी० के समय कोई भी मानसिक समस्या होने पर परामर्श के लिये आ सकते है। तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ सहारनपुर की टीम से श्री मुदस्सर अली द्वारा ओरल हेल्थ एवं तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ से विभु प्रताप सिंह, एन०सी०डी० सेल से श्री लोहित भारती, श्री सुर्यप्रताप, श्री दिपांश, एवं एन०टी०सी०पी०से श्री मुदस्सर अली, बुशरा अंसारी उपस्थित रहे।


