हरिद्वार (ज्वालापुर)
उपासना तेश्वर
आग लगने की सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात फायरमैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर किया आग पर काबू
दिनांक 19/10/2025 को रात्रि 9:14 बजे आर्य नगर, गली नंबर 03 में एक घर मे आग लगने की सूचना मिलने पर ज्वालापुर दीपावली ड्यूटी पर बेकपैक सेट के साथ तैनात फायर मैन मातबर सिंह और फायरमैन महेश बिजलवाण तुरंत घटनास्थल पहुंचे। तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर कर्मियों ने आग को काबू में किया और पूरे घर में फैलने से रोका। आग सम्भवतः शॉर्ट सर्किट से लगी थी जिससे फ्रिज, फर्नीचर, किताबें आदि सामान को जलने से क्षति पहुंची।


