शिवोहम प्रकाशन ने भारत के 62 साहित्यकारों को दिया साहित्य रत्न सम्मान
नौशाद अली
उत्तराखंड के पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ को मिला यह सम्मान
थाना पथरी से वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज धीमान ने प्रदेश व जिले का नाम किया रोशन
सरल भावपुर्ण एवं संदेश पर्क है भुलक्कड़ की रचनाएं प्रतीक्षा गांगुली नाथ . पूरे भारत की कवियों की रचनाओं का विभिन्न नाम से साझा संकलन प्रकाशित करने वाले पश्चिम बंगाल स्थित शिवोहम प्रकाशन ने भारत के 62 कवियों को साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा है यह सम्मान पाने वाले कवियों में उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के गांव नसीरपुर कला निवासी पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ का नाम शामिल है भुलक्कड़ की एक दर्जन से भी अधिक विभिन्न नाम से प्रकाशित साझासंकलन में सहयोगी साहित्यकार के रूप में साहित्य रत्न पुरस्कार पाने वाले पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ के विषय में शिवोहम प्रकाशन के संस्थापक प्रतीक्षा गांगुली नाथ उनकी रचनाओं की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि भुलक्कड़ की रचनाओं में बेशक कहीं मात्रक गलती हो जाती हैं परंतु उनके द्वारा लिखी गई कविताएं सरल भावपुर्ण एवं संदेश दायक होती है और हर संकलन में उनकी कविता का चयन हो जाता है बताते चलें की पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ उत्तराखंड के एक वरिष्ठ साहित्यकार ही नहीं अपितु एक वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संगठनो में विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले समाज सेवी भी है समाज सेवा पत्रकारिता एवं साहित्यिक सेवा के लिए एक दर्जन से भी अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संगठन उन्हें तमाम पुरस्कारों से सम्मानित कर चुके हैं यूट्यूब चैनल पर उनके इंटरव्यू और विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में उनकी रचनाओं का निरंतर प्रकाशन होता रहता है



