उपासना तेश्वर
हरिद्वार 23 अगस्त 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )हरिपुर स्थित श्री चित्रकूट धाम में परम पूज्य साकेत वासी स्वामी श्री रामकृष्ण दास महाराज की द्वितीय पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा परम पूज्य श्री राम कृष्ण दास जी महाराज इस पृथ्वी पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा परम पूज्य साकेतवासी रामकृष्ण दास महाराज का पावन सानिध्य भक्तों के लिए परम कल्याणकारी था उन्होंने धर्म-कर्म के माध्यम से भक्तों को जीवन सफल करने की युक्ति बतायी इस अवसर पर बोलते हुए महंत परमेश्वर दास महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर गुरु से बड़ा कोई मार्गदर्शक और कोई हो ही नहीं सकता सतगुरु देव पल भर में उंगली पड़कर भक्तों को भवसागर पार करा देते हैं इस अवसर पर महंत नारायण दास पटवारी महंत विष्णु दास महाराज महंत रघुवीर दास महाराज महंत जय रामदास महाराज पंजाबी बाबा सहित अनेको आश्रमों से आये महामंडलेश्वर महंत संत महापुरुष भक्तजन उपस्थित थे।


