हरिद्वार
उत्तराखंड के बहुमुखी विकास के लिए पहाड़ी एवं मैदाने क्षेत्र के प्रति समर्पित होगी एल जे पी (आर) —– प्रेदेश प्रभारी पवन वर्मा
उपासना तेश्वर
उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार महिलाओं के लिए स्वरोजगार एवं छात्र-छात्राओं के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी एल जे पी (आर)।
प्रदेश की जनता पलायनआपदा बेरोजगारी महिलाओं की सुरक्षा भ्रष्टाचार अपराध और भू- माफिया जैसे गंभीर समस्याओं से जूझ रही है लेकिन ना सरकार इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने में असफल रही है कोई नीतियां बनी भी है तो वे धरातल पर लागू नहीं हो पा रही है। प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारा संगठन भाजपा के साथ है और वह मजबूती से चल भी रहा हैं परंतु
लोक जनशक्ति पार्टी उत्तराखंड के सभी विधान सभा सीटों पर अपने प्रत्याशी को 2027 के चुनाव में उतारेगी स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के पद चिन्हों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के मार्गदर्शन मेंहम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं हमारा लक्ष्य जनता को एक सशक्त विकल्प देना तोऔर हमइसी दिशा मेंसंगठित होकरसभी कार्य कर रहे हैंपत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने कहा कि पार्टी मिशन 2027 के तरह तरह तैयार है सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन-रात । संगठन को मजबूत
करने में जुटे हुए हैंऔर आने वाले समय मेंइसका असरपूरे प्रदेश मे दिखाई देगा उन्होंने केंद्रीय संगठन प्रदेश प्रभारी एवं कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए कार्य कर्ताओ एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अध्यक्षसंजीव शर्मा प्रधान महासचिव उमेश कुमार गोविंद कुमार विशाल ठाकुर संजय कुमार नितेश मोनिका वीरेंद्र सिंह रावत मोहम्मद नसीम अंसारी श्रवण कुमार राजपाल सिंग आदि उपस्थित रहे ।


