Oplus_131072
हरिद्वार
17 सितंबर को हरिद्वार हर की पौड़ी से
ससद भवन तक किसान यात्रा करेंगे —— पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत
उपासना तेश्वर
राष्ट्रीय सलाहकार मा0 प्रियव्रत पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया की
हमारे किसान भाई 17 तारीख को हरिद्वार हर् की पौड़ी से गंगाजल लेकर संसद भवन तक का सफर पैदल तय करेंगे ।
जिसमें उन्होंने बताया है कि हमने आपने साथियो के साथ इस पैदल यात्रा अभियान की तैयारियां शुरु कर दी हैं ।
हम लोगों ने आज भी ओर कल भी गांव गांव जाकर किसनेों के यहां अपनी मीटिंग की हैं ।और किसनेों से अपील की है
की वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश है उसे सरकार लागू करें और कहीं गावों का हमने दोरा भी किया हैं
जिसमें अतमल्पुर् बोंगला, ग्राम बहादराबाद, अंबुबाला, झाबरी,इक्कड़,अहमदपुर , सदह पुर , आदि ।


