हरिद्वार
भूपतवाला स्थित श्री भगवान धाम कबीर आश्रम धर्मशाला में दसवां वार्षिक संत सम्मेलन तथा विशाल संत भंडारा परम पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री जित्वानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में संत महापुरुषों की गरीमामय उपस्थिती के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने कहा गुरुजनों से प्राप्त होने वाला ज्ञान सूर्य की किरणों की तरह होता हैं जो रात्रि के सारे अंधकार को समाप्त कर देता है इसी प्रकार गुरुजनों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा मनुष्य की मन मस्तिष्क में बसे अंधकार को दूर कर उसमें ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय करती है पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा गुरुजनों का पावन सानिध्य मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देता है इस अवसर पर परमानंद महंत सतपाल दास महाराज महंत श्रद्धानंद महाराज स्वामी प्रकाशानन्द महाराज युवा दिलों की धड़कन युवा नेता अनिरुद्ध भाटी कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे l


