हरिद्वार
उपासना तेश्वर
संस्कार प्ले स्कूल में बच्चों ने पेश की रामलीला की भव्य झलक
कनखल
संस्कार स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस खास मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर प्रभु श्रीराम के जीवन की झांकी आकर्षक अंदाज़ में प्रस्तुत की। बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण और पवनपुत्र हनुमान समेत कई किरदारों को जीवंत करते हुए प्रभु राम के जन्म, वनवास और उनकी दिव्य लीलाओं को खूबसूरती से परदर्शित किया।
कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु श्रीराम की मर्यादा, त्याग, धैर्य और आदर्श जीवन का संदेश दर्शकों तक पहुंचाया गया।
संस्कार स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम शादीका ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को प्रभु श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि राम जी की महिमा और वनवास की कठिन यात्रा बच्चों ने अभिनय के ज़रिए शानदार तरीके से दिखाकर सबके दिलों को भक्ति और प्रेरणा से भर दिया.।


