हरिद्वार
पिल्ला गैंग पर हरिद्वार पुलिस ने कसा शिकंजा पूरा नेटवर्क ध्वस्त
उपासना तेश्वर
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले ‘पिल्ला गैंग’ पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। 15 सितम्बर को जगजीतपुर इलाके में फायरिंग कर भय फैलाने के मामले में पहले गैंग लीडर भानु भारद्वाज को तमंचा और बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं 19 सितम्बर को पुलिस ने श्रीयंत्र पुल के पास मुखबिर की सूचना पर अभिनव, अरुण उर्फ बोडा और एक नाबालिग को अवैध असलाह के साथ दबोच लिया। आरोपियों ने फायरिंग की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, चाकू और पल्सर बाइक बरामद कर गैंग का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र में भय पैदा करने वाली वारदातों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। गैंग के लीडर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है और अब बाकी सदस्यों को पकड़कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी, ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।


