हरिद्वार
उपासना तेश्वर
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सनातन मूल्यों के संरक्षण एवं विकास के लिए कार्यरत ‘ऋषि सनातन संघ’ ने संगठन की मीडिया एवं संचार व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की है।
संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महाराज और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से हरिद्वार निवासी श्री अशोक पाण्डेय को उत्तराखण्ड मीडिया प्रभारी एवं सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
पदाधिकारी की प्रतिक्रिया:
यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर श्री अशोक पाण्डेय ने गुरुदेव पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महाराज एवं संगठन के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं इस पद की गरिमा के अनुरूप, संघ के नियम एवं मर्यादा का पालन करते हुए, सनातन एवं संगठन के हितार्थ सदैव समर्पित भाव से कार्य करता रहूँगा। मेरी प्राथमिकता उत्तराखंड में संगठन के सकारात्मक संदेश को प्रभावी ढंग से प्रसारित करना होगी।”
ऋषि सनातन संघ ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री पाण्डेय के अनुभव से उत्तराखंड में संगठन का विस्तार होगा और मीडिया के माध्यम से सनातन धर्म के मूल्यों के प्रचार-प्रसार में एक नई गति आएगी।


