हरिद्वार
- उपासना तेश्वर
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत नें शारदीये नवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी माँ के भक्तों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा है की शारदीय नवरात्रि में माँ की उपासना से सुख शांति ओर समृद्धि मिलती है माँ की पूजा उपासना से सबके कष्ट दूर हो जाते है माँ अपने भक्तो को फल देती है ओर सबकी जो भी किसी की मनोकानाए हो वो पूरी करती है माँ की पूजा उपासना से पापियों का नाश होता है ओर सत्कर्म करने वालो को माँ का आशीर्वाद प्राप्त होता है


