हरिद्वार
फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार के द्वारा आग लगने की सुचना मिलने पर किया समस्या का निवारण
उपासना
हरिद्वार के जीवन रक्षक ब्लड बैंक कार्यालय सराय रोड ज्वालापुर स्थित में करीब शाम 2:55 बजे लगभग आग लगने की सुचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर जीवन रक्षक ब्लड बैंक भवन ज्वालापुर में खाली पड़े प्लांट में आग लगी थी जिसकी सुचना मिलने पर फायर यूनिट ने तत्काल समय पर पहुंच कर भीषण आग को बुझाया और एक बड़ी हानि होने से लोगों को बचाया। और उधर दूसरी तरफ
शाम के करीब ‘4:57 बजे विवेक विहार कॉलोनी निकट पुराना रानीपुर मोड़ में जुंबा एवं योगा क्लास के स्टोर रूम में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, जहाँ स्टोर रूम की उल्टी छत घास फूस की बनी होने के कारण स्टोर रूम में काफी धुआं फैला हुआ था, ब्रीदिंग अपेरटस को प्रयोग कर स्टोर रूम में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया , अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।


