उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ककरौली थाना पुलिस ने 29 जुलाई 2025 की रात दो युवकों, शोएब और शाकिब, को गिरफ्तार किया, जो कबूतरों के पैरों और गले में लाल-हरी लाइट बांधकर उन्हें रात में उड़ाकर लोगों में दहशत फैला रहे थे। यह घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ड्रोन की अफवाहों के बीच हुई, जिससे लोग रात में पहरा देने को मजबूर थे।
पुलिस को सूचना मिली कि रात में आसमान में लाल-हरी लाइट वाली वस्तु दिखाई दी, जिसे लोग ड्रोन समझकर भयभीत थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगलों की ओर गई, जहां दो कबूतरों के साथ शोएब और शाकिब को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने साजिश के तहत ड्रोन की अफवाह का फायदा उठाकर कबूतरों पर लाइट बांधकर भय और सनसनी फैलाने की कोशिश की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया। उनके पास से दो कबूतर और लाल-हरी लाइट बरामद की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने खुलासे वाली टीम को 20,000 रुपये का पुरस्कार दिया।


