हरिद्वार
उपासना तेश्वर
श्री कमल अग्रवाल जी वरिष्ट पत्रकार हरिद्वार उत्तराखंड
को महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट मुजफ्फरनगर *कमैटी मे उपाध्यक्ष* नियुक्त किया गया
महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के संस्थापक/ अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी ने बताया कि *हरिद्वार उत्तराखंड से वरिष्ट पत्रकार श्री कमल अग्रवाल जी*
पिछले सात सालो से मेरे साथ मंदिर निर्माण मे साथ है, समय समय पर मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा करते रहते हैं , उनको *मंदिर कमैटी मे उपाध्यक्ष नियुक्त किया* गया है, श्री कमल अग्रवाल जी वैश्य समाज के लिए हर समय समर्पित रहते हैं कुलदेवी मां लक्ष्मी जी का आशिर्वाद सदा आप पर बना रहे


