फायर स्टेशन रुड़की माक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम सेना अस्पताल बीइजी सेंटर रुड़की
हरिद्वार (रुड़की)
श्रीमान उच्च अधिकारियों के आदेश एवं निर्देश के अनुपालन के क्रम में अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में टीम द्वारा आर्मी अस्पताल रुड़की अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयोजित माक ड्रिल अभ्यास में जाकर सेन्य अस्पताल के अधिकारियों एवं जवानों को आग लगने के संभावित कारणों उसको बुझाने के सिद्धांत कौन सी आग पर किन पदार्थों एवं फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया जाता है के बारे में विस्तार से बताया एवं समझाया गया प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एलपीजी सिलेंडर लिकेज से होने वाली अग्नि दुर्घनाओं को केसे रोका जा सकता है क्योंकि अस्पताल में मरीज भर्ती होते हैं ऐसे ऐसे स्थान पर जनहानि की अधिक संभावना रहती है इसलिए ऐसे स्थान पर सभी अधिकारी कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों की जानकारी होना नितांत आवश्यक है आपातकालीन नंबर 112 के महत्व को भी अवगत कराया गया।
ऐसे स्थान पर अग्निशमन उपकरणों एवं का उच्च कोटि का एवं कार्यशील दशा में होना नितांत आवश्यक है उक्त माक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ग्राउंड में जाकर आग लगाकर उपकरणों को चलकर आगक्षको कैसे बुझाया जाता है के बारे में बताया गया सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने उक्त मॉक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
उक्त मॉक ड्रिल जन जागरण अभियान कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर श्रीमान जी एस भाटिया लेफ्टिनेंट कर्नल श्री गुरविंदर सिंह सहित सभी जवान उपस्थित रहे ।
श्रीमान ब्रिगेडियर महोदय ने अति आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी देने पर फायर यूनिट टीम का मोमेंटो देकर आभार जताया


