हरिद्वार
भेल में आग की सुचना मिलने पर फायर टीम द्वारा बढ़ती हुई आग पर काबू पाया गया।
उपासना
आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025 में शाम के समय 4:47 पर भेल सेक्टर 1 में ई टी हॉस्टल के पास डंपिंग जोन में कूड़े के ढेर में अचानक आज की सूचना मिलने पर फायर यूनिट ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर तेजी से बढ़ रही आग पर काबू पाया, आग कंपोस्ट प्लांट की ओर फैली जा रही थी फायर कर्मियों ने आग की विकरालता को देखते हुए तत्काल ही कार्रवाई करते हुए आग को बुझाने का प्रयास कारगर हुआ एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज को पूर्णता काबू में किया गया और बड़े स्तर से आग को फैलने से रोका गया। फायर यूनिट विवरण LFM जयवीर सिंह, DVR अर्जुन नेगी, FM यशपाल राणा,FM प्रीति रोथान, FM पारुल के द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।


