हरिद्वार
बहादराबाद गत्ता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पाकर फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू
Your message has been sent
उपासना
दिनांक 29/10/2025 को शाम के समय 6:46 पर फायर स्टेशन मायापुर को सूचना प्राप्त हुई कि आई बी-4 बेगमपुर बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री में आग लगी है उक्त सूचना को तत्काल ही अमल में लाते हुए फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट व बहादराबाद फायर यूनिट दोनों मय साज-सज्जा के घटनास्थल हेतु रवाना हुए पहुंच कर देखा तो आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी । फायर यूनिट ने तत्काल एक डिलेवरी दो होज पाईप की सहायता से मोटर फायर ईंजन से आग को बुझाने में जुट गई तथा आग की गम्भीरता को मध्य नजर रखते हुए दोनों टीमों के अथक प्रयासों के पश्चात लगभग 04 घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे फैक्ट्री में समस्त मशीनों को व आधे से ज्यादा सम्पत्ति को जलने से बचाया गया।


