Oplus_131072
परम पूज्य भगवान ध्वज हमारी वीरता और विजय का प्रतीक
नौशाद अली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड जगजीतपुर की ओर से ग्राम सभा शिवनगर के गांव फूलगढ़ और दुर्गागढ़ में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वयंसेवकों ने परम पूज्य भगवा ध्वज को प्रणाम कर और पुष्प अर्पित कर गुरु के रूप में पूजा की इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिनेश कुमार चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयदशमी के दिन सन् 1925 में नागपुर में हुई थी। और आज 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इन वर्षों में संघ की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने बताया कि परम पूज्य भगवा ध्वज को गुरु के रूप में मानता दी गई है। क्योंकि परम पूज्य भगवान ध्वज हमारी वीरता और विजय का प्रतीक है। और सनातन धर्म का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के अंदर समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा का प्रचार प्रसार जैसी गतिविधियों को कर रहा है। जिससे समाज के अंदर समानता और एकता का भाव उत्पन्न हो रहा है।इस अवसर पर मास्टर सोमबीर सिंह, नरेश भगत जी ,धर्मेंद्र चौहान, त्रिलोक चौहान, तेजपाल चौहान, मांगेराम प्रधान, सचिन आर्य ,राहुल चौहान, अभिषेक चौहान सहित अनेको श्रम सेवक उपस्थित रहे


