हरिद्वार
देवभूमि हरिद्वार पहुँची साक्षी धोनी गंगा स्नान कर गरीबों को भोजन वितरित किया।
उपासना
आस्था और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया परिवार धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, उनकी मां, बहन और परिवार के अन्य सदस्य शुक्रवार को देवभूमि हरिद्वार पहुंचे और पावन गंगा में डुबकी लगाई।
हरकी पैडी पर आयोजित इस निजी कार्यक्रम के दौरान परिवार ने पूरी श्रद्धा के साथ गंगा स्नान किया और पूजा-अर्चना की।
यह यात्रा मुख्य रूप से छठ पर्व के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए की गई थी।
यह खास दौरा उनके परिवार का निजी कार्यक्रम था जिसको लेकर नगर कोतवाली ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के परिवार का निजी कार्यक्रम था जिसके चलते उन्होंने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर रखी।


